सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता में अमर शहीद लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी के बलिदान दिवस पर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री ने इंद्रांगर स्थित शहीद स्थल पर शहीद लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी की प्रतिमा लगाने के निर्देश दिए। श्री जोशी ने बताया कि बिन्दुखत्ता स्थित राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय का नाम लॉसनायक गोस्वामी के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है और प्रदेश सरकार सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने 14 गढ़वाल रायफल्स के शहीद नंदा बल्लभ देवराडी को भी श्रद्धांजलि दी।
neww | September 3, 2023 8:06 PM | DEHRADUN | Uttarakhand
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अमर शहीद लॉसनायक मोहन नाथ गोस्वामी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
