सैनिक स्कूल कोरुकुण्डा में केंद्र सरकार की पहल स्वच्छता-ही-सेवा से स्कूल परिसर में महत्वपूर्ण सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 15 सितम्बर से शुरू हुआ यह अभियान 31 अक्तूबर तक चलेगा। स्कूल में कैडेट और अन्य कर्मी प्रतिदिन विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां चला रहे हैं। पहली अक्तूबर को महा स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
neww | September 24, 2023 7:59 AM | स्वच्छता ही सेवा
सैनिक स्कूल कोरुकुण्डा में स्वच्छता ही सेवा के बाद महा स्वच्छता अभियान चलाने की तैयारी
