भूटान के थिम्पू में सैफ अंडर-16 फुटबॉल चैम्पियनशिप में कल भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया। ग्रुप ए में भारत का अगला और अंतिम मुकाबला 6 सितंबर को नेपाल से होगा। ग्रुप बी में भूटान, पाकिस्तान और मालदीव की टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी।
neww | September 3, 2023 9:34 AM | फुटबॉल-सैफ अंडर-16
सैफ अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया।
