स्लोवाकिया में, पूर्व प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिसो के नेतृत्व वाली स्मर एसएसडी पार्टी ने संसदीय चुनाव में जीत दर्ज की है। स्मर पार्टी को रूस-समर्थक माना जाता है। पार्टी ने यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता पर तुरंत रोक लगाने का संकल्प व्यक्त किया है।
श्री फिसो को वर्ष 2018 में एक खोजी पत्रकार की हत्या के बाद इस्तीफा देना पड़ा था। वे गठबंधन सरकार के लिए अन्य दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
neww | October 1, 2023 1:09 PM | स्लोवाकिया-चुनाव
स्लोवाकिया में पूर्व प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिसो के नेतृत्व वाली स्मर एसएसडी पार्टी ने संसदीय चुनाव में जीत दर्ज की
