स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्डों में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई। इस अभियान में महापौर, नगर निगम आयुक्त, पार्षदों के अलावा ग्रीन आर्मी, स्वयंसेवकों और स्वच्छता दीदियों ने भाग लिया। वहीं, बेमेतरा के नवोदय विद्यालय और ग्राम पंचायत कुसमी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और ग्रामीण शामिल हुए। इसी तरह, सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सतीश एस. खंडारे की अगुवाई में भिलाई के रूआबांधा बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उधर, बीजापुर के व्यवहार न्यायालय में आज स्वच्छता अभियान के तहत तालुका विधिक सेवा समिति के सदस्यों, न्यायाधीश, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की मौजूदगी में न्यायालय परिसर की साफ-सफाई की गई।
neww | October 1, 2023 8:47 PM | Chhattisgarh
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सभी 70 वार्डों में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई
