स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत उत्तरकाशी के बाड़ाहाट स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वच्छता को लेकर छात्रों के बीच निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को गांधी जयंती पर पुरुस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर नागरपालिका के अधिशासी अधिकारी शिव सिंह चौहान ने छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने घरों और गांवों के आस-पास सफाई व स्वच्छता रखनी चाहिए।
neww | September 21, 2023 5:21 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत उत्तरकाशी के बाड़ाहाट स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
