मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

‘स्वच्छता ही सेवा’ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रदेशभर में 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है

‘स्वच्छता ही सेवा’ राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रदेशभर में 15 सितंबर से आगामी 02 अक्टूबर तक वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्व सेवा भाव जुटाते हुए स्वच्छता कार्यक्रम को जन आंदोलन के रूप में संचालित कर स्वच्छ भारत मिशन की संकल्पना को साकार बनाना है। इसी क्रम में आज पिथौरागढ़ जिले में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, सशस्त्र सीमा बल व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। वहीं, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, सार्वजनिक स्थानों, चारधाम यात्रा मार्ग और पर्यटक स्थलों पर जन सहभागिता से स्वच्छता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला