केंद्र सरकार ने कहा है कि देश के 75 प्रतिशत गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन मे कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत इन गांवों को ओडीएफ प्लस घोषित किया गया है। ऐसे गांवों की संख्या 43 हजार से अधिक हो चुकी है।
ओडीएफ प्लस का दर्जा उन गांवों को दिया गया है जिन्होंने खुले में शौच से मुक्त होने के साथ ही ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को भी लागू किया है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने सौ फीसदी गांवों को ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल कर लिया है। इसमें गोवा, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, अंडमान और निकोबार, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के दूसरे चरण के तहत 2024-25 तक देश के सभी गांवों में शत-प्रतिशत स्वच्छता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि इस महीने की 15 तारीख को शुरू किए गए स्वच्छता सेवा गतिविधियों में 5 करोड से ज्यादा लोग हिस्सा ले चुके है। उन्होंने कहा कि श्रमधन गतिविधियों 2 करोड से ज्यादा लोगों ने भागीदारी की है।