दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ‘‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत के तहत आज से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हो गया है। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के दौरान रेल यात्रियों से यात्रा के दौरान ‘‘मेरी सीट-मेरा डब्बा‘‘ अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने का विशेष आह्वान किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ आज महाप्रबंधक कार्यालय बिलासपुर से प्रभात फेरी निकालकर की गई। यह प्रभातफेरी बिलासपुर रेलवे स्टेशन तक निकाली गई। इस दौरान स्लोगन और पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया। जोनल मुख्यालय में पहले दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक विजय कुमार साहू ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
जोनल मुख्यालय के साथ ही तीनों रेलमंडलों में भी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सभी स्टेशनों और ट्रेनों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं, रायपुर रेल मंडल में भी स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने रायपुर और नागपुर रेलमंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।