प्रदेश के चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों को स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में शामिल किया गया है। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना और मूलभूत सुविधाओं के साथ ही इन क्षेत्रों का विकास करना है। योजना के तहत पहले चरण में चंपावत के ऐबटमाउंट, कोलिढेक झील, चाय बागान, चूका और जिला मुख्यालय स्थित राजबुंगा किले को शामिल किया जाएगा।
neww | September 19, 2023 4:00 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
स्वदेश दर्शन योजना 2.0 में चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों को शामिल किया गया
