मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

October 2, 2023 8:40 PM | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि मेलों एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार विभाग मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि मेलों एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं। डाॅ. शांडिल ने आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मशीवर के गांव कोटला में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर 3 दिवसीय मेले के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

डाॅ. शांडिल इससे पूर्व 78.58 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण तथा 05 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मेला मैदान एवं खेल मैदान का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मेले जहां भाईचारे को बढ़ाते हैं वहीं लोगों को मानसिक रूप से सकारात्मक बनाने में सहायक सिद्ध होता हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन से युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रू-बा-रू होना का मौका मिलता है। डाॅ. शांडिल ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित भी किए। उन्होंने कहा कि गांधी जी के नेतृत्व और अहिंसा के प्रति समर्पण ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को वर्षों की गुलामी से आज़ादी दिलवाई। उन्होंने सभी लोगों से महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला