स्वास्थ्य सेवाओं की सफलता को और बेहतर बनाने और इसे आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य महानिदेशालय के उच्च अधिकारी विभिन्न जिलों के भ्रमण पर जाएंगे। इस संबंध में विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में पत्र जारी कर स्वास्थ्य सचिव से लेकर महानिदेशक और निदेशक स्तर के अधिकारियों को 5 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक विभिन्न जिलों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति परखने के निर्देश दिए गए हैं। भ्रमण के दौरान विभागीय अधिकारी सभी जिला अस्पतालों, उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और वेलनेस सेंटरों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की जांच करेंगे। इसके साथ ही अधिकारी स्थानीय जनता को केन्द्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं तथा सुविधाओं की जानकारी भी देंगे।
neww | October 4, 2023 4:22 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय के उच्च अधिकारी विभिन्न जिलों के भ्रमण पर जाएंगे स्वास्थ्य मंत्री
