हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो बाजार के कॉमन सर्विस सेंटर में कल आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर सीएससी के संचालक अहमद जियाऊल मुस्तफा को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ की टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक अरुण राम ने बताया कि जियाऊल पर निजी आईडी पर रेल टिकट बनाकर बेचने का आरोप है।
neww | September 18, 2023 8:29 PM | jharkhand news
हजारीबाग: आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर सीएससी के संचालक अहमद जियाऊल मुस्तफा को हिरासत में लिया
