मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हमास के हमले के जवाब में इज़रायली वायु सेना ने गाजा में आतंकवादी संगठनों को निशाना बनाया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- इस कठिन समय में भारत इज़रायल के साथ एकजुटता से खड़ा है

फलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए  इजराइली वायुसेना ने  फलस्‍तीन में गजा पट्टी सहित कई स्‍थानों पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्‍याहू ने कहा है कि इजराइल अब युद्ध में है।

हमास ने आज इजराइल के दक्षिणी और मध्‍य हिस्‍से में अचानक एक साथ कई रॉकेट दागे। इस हमले में हताहतों की संख्‍या बढकर 40 हो गई है और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्‍या बढने की आशंका है। हमास ने दावा किया है कि उसके लडाकों ने सीमा के पास कई इजराइली सैनिकों को बंदी बना लिया है।

इस बीच विश्‍वभर के नेताओं ने इजराइल पर हमास के हमले की कडी निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि वह इस हमले से स्‍तब्‍ध हैं। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि संकट की इस घडी में भारत इजराइल के साथ है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला