मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हमीरपुर जिला स्तरीय समीक्षा एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक हुई

हमीरपुर जिला स्तरीय समीक्षा एवं बैंक सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को यहां हमीर भवन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एडीसी जितेंद्र सांजटा ने की। इस त्रैमासिक बैठक में गत 30 जून को समाप्त हुई वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान तिमाही में इनकी प्रगति को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

एडीसी ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान जिला में सभी बैंकों की जमा राशि 13,553 करोड़ रुपये से अधिक रही जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 12.38 प्रतिशत अधिक है। जिला में ऋण की राशि लगभग 3279.63 करोड़ रुपये रही जोकि पिछले वर्ष के मुुकाबले 13.78 प्रतिशत ज्यादा है। एडीसी ने कहा कि पहली तिमाही के दौरान जिला का जमा और ऋण राशि का अनुपात यानि सीडी रेशो 24.20 प्रतिशत रही। उन्होंने कहा कि जिला में सीडी रेशो का अनुपात संतोषजनक नहीं है। इसलिए, सभी बैंकों के अधिकारी लोगों को अधिक से अधिक ऋण आवंटित करें। विशेषकर, सरकार की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं से संबंधित ऋण के मामले तुरंत मंजूर किए जाने चाहिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला