मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 29, 2023 7:02 PM

printer

हमीरपुर: डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज की रैगिंग रोधी समिति की हुई बैठक

डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की रैगिंग रोधी समिति की बैठक शुक्रवार को कॉलेज परिसर में आयोजित की गई। प्रधानाचार्य डाॅ. रमेश भारती की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समिति के विभिन्न सदस्यों तथा हाॅस्टल के संचालकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर डाॅ. रमेश भारती ने कहा कि कॉलेज परिसर और इसके आस-पास के क्षेत्र के अलावा निजी भवनों में चल रहे हाॅस्टलों में भी रैगिंग रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। इसके चलते रैगिंग का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इसके बावजूद सभी संबंधित अधिकारी एवं वार्डन पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत कॉलेज प्रशासन को दें। रैगिंग रोकने से संबंधित सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला