हमीरपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में आज मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की 1 बैठक की जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और इसके अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 अथवा अन्य कारणों से दिवंगत हुए लोगों के परिवारों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान करने और अनाथ बच्चों के संरक्षण, भरण-पोषण, शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। बैठक में योजना के पात्र पाए गए कुल 83 बच्चों और लाभार्थियों के लिए संस्तुति की गई है।
neww | October 6, 2023 7:54 PM | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
हमीरपुर में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के संबंध में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई
