हरिद्वार के पिरान कलियर शरीफ में आए 107 पाकिस्तानी जायरीनों को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ओर से पाकिस्तानी मंदिरों के पुजारियों के लिए गंगाजल, रुद्राक्ष की माला और श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की गई। पाकिस्तानी जायरीनों के समूह के नेता अहसान उल हक ने कहा कि हिंदुस्तान का प्यार और सम्मान जिस विश्वास से उन्हें सौंपा गया है, वे उसी सम्मान से पाकिस्तान के पुजारियों को मंदिर पहुंच कर यह भेंट पहुंचाएंगे।
neww | October 2, 2023 5:22 PM | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS
हरिद्वारः पिरान कलियर शरीफ में आए 107 पाकिस्तानी जायरीनों को गंगाजल और श्रीमद्भागवत गीता की प्रति भेंट की गई
