हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों से मुंबई-एक्सप्रेसवे पर नूंह तथा गुरुग्राम जिलों में और दिल्ली-जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे पर जींद और कैथल जिलों में नए एयरस्ट्रिप बनाने के लिए संभावनाओं की तलाश करने को कहा है। श्री चौटाला ने कहा कि इसके लिए ई-भूमि पोर्टल पर सौ-सौ एकड़ जमीन का खाका तैयार किया जाये। इसके अलावा प्रदेश में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए भी रूपरेखा बनाएं। उन्होंने हिसार एयरपोर्ट से जुड़े प्रोजेक्ट्स निर्धारित अवधि में पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी उन्हें लगातार जानकारी देते रहे।
उपमुख्यमंत्री चौटाला ने आज इस सिलसिले में नागरिक और उड्डयन विभाग मंत्री के रूप में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।