मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया

  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं को रोज़गार के संकल्प के तहत हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 9वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान में आयोजित रोज़गार मेले में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विकास राज्य मंत्री मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और 218 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्ति पत्र हासिल करने वालों में डाक विभाग के 169, राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र के 18, आयकर  विभाग के 15, स्वास्थ्य विभाग के 8, केंद्रीय विद्यालय के 6 और बैंकिंग क्षेत्र  के 2 उम्मीदवार शामिल थे।
 
केंद्रीय मंत्री डॉ बालियान ने नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें राष्ट्र सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद एक बड़ा बदलाव आया है, जो युवा जिस तरह का सामर्थ्य रखता है, उसको बिना भेदभाव रोजगार दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले नौकरी या तो रिश्वत से मिलती थी या राजनीतिक लोगों  की पहुंच से मिलती थी। उन्होंने कहा कि पहले नौकरी लेने में राजनीति होती थी और उसके बाद स्थानांतरण के लिए भी राजनीतिक लोगों के पास जाना पड़ता था, पर अब समय बदल गया है। अब नौकरी पूरी पारदर्शिता एवं मेरिट के आधार पर मिलती हैं।
 
हरियाणा के थानेसर से विधायक सुभाष सुधा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं दी।
    
डाक विभाग अंबाला की निदेशक राधिका धीर ने नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "वह जिस भी कार्य क्षेत्र में अपनी नौकरी की शुरुआत कर रहे हैं, वहां नागरिकों को उच्च दर्जे की सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रयास करें।"

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला