हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित करने के वास्ते आज अनूठी पहल की घोषणा की। इसके तहत, 1 अक्टूबर से 9 दिसंबर के बीच नए मतदाता के रूप में पंजीकृत हुए व्यक्तियों को 5 जनवरी, 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची से निकाले गए ड्रा में लैपटॉप, स्मार्ट फोन और पेन ड्राइव जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस अवधि में पंजीकृत हुए मतदाताओं को टी-शर्ट भी भेंट की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आज चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री अग्रवाल ने राज्य के पात्र युवाओं और महिलाओं से आग्रह किया कि वे मतदाता बनने के इस अवसर का लाभ उठाएं।