मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हरियाणा सरकार ने 11 और जेलों के पास वाली भूमि पर पेट्रोल पंप स्थापित करने का निर्णय लिया

हरियाणा सरकार ने कुरुक्षेत्र जेल के करीब की भूमि पर पेट्रोल पंप स्थापित करने के सफल प्रयोग के बाद अब ग्‍यारह और जेलों के पास वाली भूमि पर पेट्रोल पंप स्थापित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीतिगत फैसले को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
  
आज चंडीगढ़ में संवाददाता सम्‍मेलन में प्रदेश के जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जेल के साथ संचालित पेट्रोल पंप से 90 लाख से 1 करोड़ रुपये की वार्षिक आय हो रही है। उन्होंने कहा कि इन पेट्रोल पंपों को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन स्थापित करेगा । उन्‍होंने कहा कि भिवानी में नई जेल बनाने के बाद चरखी दादरी, फतेहाबाद और रोहतक में नई जेलें बनाई जा रही हैं। इसके अलावा अंबाला की सेंट्रल जेल को भी शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा।
    
श्री रणजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ऐतिहासिक सालासर बालाजी धाम मंदिर में आते हैं, जिसे देखते हुए यह भी निर्णय लिया गया है। हिसार, महेंद्रगढ़ और भिवानी जेलों में कैदी सालासर बालाजी के लिए प्रसाद बनाएंगे। जेल परिसर के बाहर विशेष काउंटर खोले जाएंगे, जहां लोग बाजार से 30 प्रतिशत कम कीमत पर यह प्रसाद खरीद सकेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला