मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्‍य दौर के मुकाबले कल से होंगे शुरू

हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में मुख्‍य दौर के मुकाबले कल से शुरू हो रहे हैं। पुरुष सिंगल्‍स में लक्ष्‍यसेन, पी. राजावत और महिला सिंगल्‍स में आकृति कश्यप और मालविका बनसोड़ भारतीय चुनौती पेश करेंगे।

इससे पहले आज किरण टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गये हैं। किरण को क्वालीफायर के दूसरे दौर में मलेशिया के जून हाओ लिओंग ने 20-22, 21-14, 14-21 से हराया। किरण ने पिछले सप्ताह इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

मिथुन मंजूनाथ और रवि भी पुरुष सिंगल्‍स के क्वालीफायर से आगे बढ़ने में विफल रहे।

महिला सिंगल्‍स में मालविका बंसोड़ थाईलैंड की पिचमोन ओपटनिपुथ के चोट के कारण मुकाबला बीच में छोड़ने से मुख्य ड्रॉ में पहुंच गयी।

त्रिसा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने मुख्य ड्रॉ के शुरूआती चरण में डेनमार्क की डेबोरा जिल और चेरिल सेनेन की जोड़ी को 21-15, 16-21, 21-16 से हराकर महिला डबल्‍स के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला