चीन के हांगचाओ में एशियाई खेलों में आज भारत ने तीन और कांस्य पदक जीत लिए हैं। पदक तालिका में भारत 13 स्वर्ण, 21 रजत और 22 कांस्य पदकों के साथ कुल 56 पदक लेकर चौथे स्थान पर बना हुआ है। पुरुष हॉकी में अपने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में इस समय भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। वहीं कबड्डी में इस समय भारतीय महिला टीम चीनी ताइपे के साथ मुकाबला कर रही है। बैडमिंटन के सिंगल में किदाम्बी श्रीकांत और डबल्स में सात्विक सांईराज, रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोडी जीत के साथ अगले दौर में पहुंच गई है।
चीन के हांगझोऊ एशियाई खेलों में 'अब की बार 100 पार' का लक्ष्य लेकर उतरे भारतीय खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। 19वें एशियन खेलों के आज 9वें दिन की शुरुआत 3 कांस्य पदक से हुई। स्पीड स्केटिंग में पहले भारतीय महिला टीम ने कांस्य पदक जीता, उसके बाद पुरुष टीम ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके बाद टेबल टेनिस के महिला डबल्स में भी कांस्य पदक आया। टेबल टेनिस में सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय जोडी को कोरिया ने 4-3 से पराजित किया।
इससे पहले आज संजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी की महिला टीम ने रोलर स्केटिंग में 3000 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक जीता। वहीं स्केटिंग में पुरुषों की 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग में भारत के आर्यनपाल, आनंदकुमार, सिद्धांत और विक्रम की टीम ने तीसरे स्थान पर रही और कांस्य पदक हासिल किया।
बैडमिंटन में मिक्स्ड डबल्स में कृष्णा प्रसाद और तनीशा क्रैस्टो की जोड़ी मकाउ की जोड़ी को हराकर अंतिम 16 में पंहुच गई है। आज ही व्यक्तिगत मुकाबलों में किदांबी श्रीकांत, एच एस प्रणय, पी वी सिंधू अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।
एथेलिटिक्स में भारत आज कुछ और पदक जीत सकता है। जब पुरुष हाई जंप, महिलाओं के पोल वॉल्ट, महिलाओं की लॉन्ग जंप, महिलाओं की 3000 मीटर स्टेपलचेज, पुरुषों की 200 मीटर फाइनल और चार गुणा 400 मिक्स्ड रिले में भारतीय खलाड़ी अपनी चुनती पेश करेंगे।
पोलवॉल्ट के फाइनल में पवित्रा वैंकटेश, महिलाओं की लॉग जम्प में शैली सिंह और ऐंकी सोजन ,पुरुषों के दो सौ मीटर फाइनल में मोहम्मद अनस, सानिया, ऐश्वर्या मिश्रा, अजमल और जैसन मैथ्यू अपनी चुनती पेश करेंगे। वहीं चार गुणा चार सौ मिक्स्ड रिले दौड के फाइनल में अमलान बारगोहिन, पुरुषों की सौ मीटर डैकेथालॉन में तेजस्विन शंकर और पुरुषों की हाई जम्प के क्वालिफिकेशन में सर्वेश भाग लेंगे
गोताखोरी में आज पुरुषों के एक मीटर स्प्रिंगबोर्ड के फाइनल में लंदन सिंह हिस्सा लेंगे। आज ही घुडसवारी में शो जम्पिंग के व्यक्तिगत मुकाबले में मेजर अपूर्व और विकास कुमार हिस्सा लेंगे।