मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हांगचोओ एशियाई खेलों में, पीवी सिंधु और एचएस प्रणय आज अपना सिंगल्स बैडमिंटन अभियान शुरू करेंगे

चीन के हांगचोओ में हो रहे एशियाई खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत को कल 3 रजत और 4 कांस्‍य पदक हासिल हुए। भारतीय खिलाड़ी आज कई खेल स्पर्धाओं में अपने पदक सुनिश्चित करेंगे। आज के खेलों की बात करें तो क्रिकेट में फ़िलहाल भारत और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मैच जारी है। भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने नेपाल को 203 रन का लक्ष्‍य दिया है। 
पदक तालिका में भारत 13 स्वर्ण, 24 रजत और 23 कांस्य पदकों के साथ कुल 60 पदक लेकर चौथे स्‍थान पर है। तीरंदाज़ी में व्यक्तिगत क्वार्टरफ़ाइनल और सेमीफ़ाइनल मैच भी शुरू हो चुके हैं। महिला हॉकी में आज भारत का मुक़ाबला हांगकांग से हो रहा है।

वहीं बैडमिंटन में दूसरे दौर के सिंगल्स और डबल्स मैच आज सुबह 10:30 बजे से प्रारम्भ होंगे। मुक्केबाजी की हम बात करें तो निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, जैस्मीन लेम्बोरिया, दीपक भोरिया, निशांत देव, सचिन, शिव थापा, नरेंद्र, संजीत आज सुबह साढ़े 11 बजे से सेमीफइनल में अपने-अपने मैच खेलने के लिए उतरेंगे।

इस बीच, स्क्वाश के क्वार्टरफाइनल में मिक्स्ड डबल्स और पुरुष तथा महिला सिंगल्स के मैच दोपहर साढ़े दस बजे से शुरू हो जायेंगे।
एथलेटिक्स का मुक़ाबला दोपहर बाद 3:30  बजे से शुरू होंगे। हरमिलन बैंस, कुमारी चंदा, रूबीना यादव, पूजा, प्रवीण चित्रवेल, अब्दुल्ला अबूबकर, सिंचल रवि, विथ्या रामराज, संतोष कुमार, यशस पी, अंकिता, पारुल चौधरी, अन्नू रानी, कृष्ण कुमार और एमडी अफसल अपने भाग्य को आज़माने के लिए मैदान में उतरेंगे।
एथेलेटिक्‍स में कल महिलाओं की लंबी कूद स्‍पर्धा में भारत की इडापल्‍ली एनसी सोजन ने रजत पदक जीता। महिलाओं की स्‍टीपल चेज स्‍पर्धा में पारूल चौधरी को रजत और प्रीति को कांस्‍य पदक मिला। चार गुणा 400 मीटर रिले मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा में भी भारत सिल्‍वर मेडल जीतने में सफल रहा। स्पीड स्केटिंग में भारतीय महिला और पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता। टेबल टेनिस में भारत की सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने महिला डबल्स का कांस्य पदक जीता। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला