चीन में चल रहे हांगचोओ एशियाई खेलों में भारत का स्वर्णिम सफर जारी है। भारत पदक तालिका में 10 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 38 पदक जीतकर चौथे स्थान पर चल रहा है। इन खेलों के 7वें दिन भारत ने कल दो स्वर्ण, दो रजत और 1 कांस्य पदक हासिल किया। भारत को रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले ने मिक्स डबल्स में गोल्ड जिताया। इस जोड़ी ने चीनी ताइपे के खिलाफ तीसरा सेट टाई-ब्रेकर जीतने के बाद स्वर्ण पदक जीता। भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को हराकर इन एशियाई खेलों में भारत को 10वां स्वर्ण पदक दिलाया। सरबजोत सिंह और दिव्या थडिगोल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम में क्वालीफिकेशन में शीर्ष स्थान हासिल किया, लेकिन फाइनल में चीन से 14-16 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुषों की 10000 मीटर में कार्तिक कुमार ने रजत और गुलवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता।
आज के मुकाबलों की हम बात करें तो तेजिंदरपाल सिंह तूर और साहिब सिंह पुरुष गोला फेंक के फाइनल में होंगे। जेसविन एल्ड्रिन और श्रीशंकर मुरली पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में भाग लेंगे। अविनाश साबले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल में हिस्सा ले रहे हैं। सीमा पूनिया महिला चक्का फेंक के फाइनल में होंगी। हरमिलन बैंस और दीक्षा महिलाओं के 1,500 मीटर फाइनल और जिन्सन जॉनसन तथा अजय सरोज पुरुषों की 1,500 मीटर दौड़ के फाइनल में आपना भाग्य आजमायेंगे। आज महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में ज्योति याराजी और नित्या रामराज हिस्सा ले रही हैं।
तीरंदाजी प्रतियोगिता में आज कई भारतीय एथलीट शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि तुषार शेल्के, अतनु दास, मृणाल चौहान और धीरज बोम्मदेवरा रिकर्व पुरुष व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन राऊंड में निशाने लगाएंगे। ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर, अवनीत कौर तथा अदिति स्वामी कंपाउंड महिला व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन दौर में भाग लेंगे। इनके अलावा प्रथमेश जावकर, ओजस प्रवीण देवताले, अभिषेक वर्मा, रजत चौहान, प्राची सिंह, सिमरनजीत कौर, भजन कौर और अंकिता भक्त आज अपने-अपने व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन राऊंड में हिस्सा लेने के लिए उतरेंगे।
इससे पहले पुरूष बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में कल कोरिया को 3-2 से हराकर पहली बार एशियाई खेलों के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल में अब भारत का मुकाबला चीन से होगा।
भारतीय पुरूष स्क्वॉश टीम ने कल पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।
टेनिस में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स का स्वर्ण पदक हासिल किया।
मुक्केबाज़ी में आज प्रीती ने 54 किलोग्राम और लवलीना बोरगोहाईं ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही प्रीती ने पेरिस ओलंपिक का टिकट भी पक्का कर लिया है।