मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हापुड़ की घटना को लेकर आज प्रदेशभर में अधिवक्ता रहे हड़ताल पर

हापुड़ की घटना को लेकर प्रदेशभर में अधिवक्ता आज हड़ताल पर रहे। लखनऊ में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला जलाया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि हापुड़ की घटना के लिए बनाई गई जांच कमेटी में वरिष्ठ अधिवक्ता और जज को शामिल किया जाए।

उधर हापुड़ में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह कचहरी में अधिवक्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अधिवक्ताओं को समर्थन देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी वकीलों के आंदोलन में उनके साथ है। जौनपुर, मुरादाबाद, रामपुर समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में अधिवक्ताओं ने न्यायिक काम ठप कर जुलूस निकाला और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

जौनपुर में सिविल कोर्ट, कलेक्ट्रेट सहित सभी तहसीलों के वकीलों ने न्यायिक कार्य न करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को सौंपा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला