मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

September 24, 2023 4:50 PM | Madhya Pradesh | MP NEWS

printer

हाल ही में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को समूह का पूर्ण सदस्‍य बनने पर भारत ने अपनी नेतृत्‍व क्षमता सिद्ध की है–प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि हाल ही में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को समूह का पूर्ण सदस्‍य बनने पर भारत ने अपनी नेतृत्‍व क्षमता सिद्ध की है। आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में श्री मोदी ने कहा कि शिखर सम्‍मेलन के दौरान घोषित भारत-मध्‍यपूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा आने वाले सैकडों वर्षों के लिए विश्‍व व्‍यापार का आधार बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्‍ली जी-20 का आयोजन स्‍थल भारत मंडपम अपने आप में सेलिब्रिटी की तरह हो गया है। श्री मोदी ने जी-20 के साथ भारत की युवा शक्ति के जुड़ाव का विशेष जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि जी-20 युनिवर्सिटी कनेक्‍ट प्रोग्राम दिल्‍ली में होने जा रहा है। इसके जरिए देशभर के विश्‍वविद्यालयों के लाखों विद्यार्थी एक-दूसरे से जुडेंगे। उन्‍होंने 27 सितम्‍बर को मनाए जाने वाले विश्‍व पर्यटन दिवस की भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन पर्यटन का बहुत बड़ा पहलू है। श्री मोदी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र कम-से-कम निवेश के साथ अधिक-से-अधिक लोगों को रोजगार देता है।

प्रधानमंत्री ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भारत में विश्‍व विरासत स्‍थलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है। हाल ही में, शांति निकेतन और कर्नाटक के होएसला मंदिर समूह को विश्‍व विरासत स्‍थलों की सूची में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चन्‍द्रयान-3 का चन्‍द्रमा पर उतरना देश के लिए एक और महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने इस समय चलाई जा रही प्रश्‍नोत्‍तरी चन्‍द्रयान-3 महा क्विज की भी बात की। माई-गव पोर्टल पर इस प्रतियोगिता में अब तक 15 लाख से अधिक लोगों ने भागीदारी की है। यह इस पोर्टल के आरम्‍भ के बाद से अब तक किसी भी प्रतियोगिता में सबसे बड़ी भागीदारी है। प्रधानमंत्री ने अधिक-से-अधिक लोगों से इस प्रतियोगिता में भाग लने का आग्रह किया, क्‍योंकि यह अभी 6 दिन और चलेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला