भारतीय वायु सेना और भारतीय ड्रोन महासंघ कल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन वायुसैनिक हवाई अड्डे पर भारत ड्रोन शक्ति 2023 का आयोजन करेगें। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत में सैन्य और नागरिक क्षेत्र में ड्रोन का प्रयोग बढ़ रहा है।
दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में भारतीय ड्रोन की क्षमता का प्रदर्शन होगा और 50 से अधिक ड्रोन हवाई प्रदर्शन किए जाएगें। इसमें सर्वेक्षण ड्रोन, कृषि ड्रोन, अग्निशमन ड्रोन और निगरानी ड्रोन शामिल होगें। इस आयोजन में 75 से अधिक ड्रोन स्टार्ट-अप और कम्पनियां भाग लेगीं।