आज हिन्दी दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों एवं हिन्दी प्रेमियों को बधाई दी है। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हिन्दी महज एक भाषा नहीं, अपितु हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों तथा राष्ट्रीय एकता का बोध कराने वाली पूरी संस्कृति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दी के विकास और इसे विश्व-ग्राम की भाषा बनाने के लिए संकल्पित हों। प्रदेष भर में हिन्दी दिवस पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अमरोहा, हमीरपुर, बलरामपुर, गौतमबुद्धनगर, प्रतापगढ़ सहित विभिन्न जिलों में विचार गोश्ठियों का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला।
neww | September 14, 2023 9:52 PM | हिन्दी दिवस
हिन्दी दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
