मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

हिमाचल प्रदेश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का रिकॉर्ड मतदान

हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने चार प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले हैं। राज्य में 12 नवंबर को मतदान हुआ था। जिनकी गिनती आठ दिसंबर को होनी है। इस बीच चुनाव आयोग ने अपने आखिरी आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, राज्य के महिला मतदाताओं ने रिकॉर्ड 76 प्रतिशत से ज्यादा मतदान किया है, वहीं वोट डालने वाले वाले पुरूषों का प्रतिशत 72 फीसद से कुछ ज्यादा है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक थर्ड जेंडर के 68 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने अपने संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल किया है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 82 हजार 302 ज्यादा वोट डाले हैं। गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी हिमाचल में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले 6 प्रतिशत ज्यादा मतदान किया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला