आज विश्व हृदय दिवस है। यह दिवस प्रतिवर्ष 29 सितंबर को हृदय रोगों की रोकथाम और उनके वैश्विक प्रभाव के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर मऊ में लोगों को जागरूक करने के लिए रन फॉर हार्ट का आयोजन किया गया। इसी के साथ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और गोष्ठी के दौरान विशेषज्ञों ने लोगों को सही खान-पान और नियमित दिनचर्या का पालन करने की सलाह दी।
वाराणसी के बी एल डब्लू चिकित्सालय में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।