मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

होंगचोओ एशियाई खेलों में भारत ने आज निशानेबाजी ट्रैप टीम स्‍पर्धाओं में एक स्‍वर्ण और एक रजत पदक जीता, भारत के पदकों की संख्‍या 41 हुई

भारत ने आज निशानेबाजी की पुरुष ट्रैप टीम स्‍पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। किनान चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमान ने कुवैत तथा चीन को पीछे छोडते हुए 361 का स्कोर किया और स्वर्ण पदक हासिल किया। निशानेबाजी में ही आज देश को एक और पदक मिला है। मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक की महिला ट्रैप टीम ने रजत पदक जीत लिया है।

इससे पहले, आज खेलों के 8वें दिन भारत को पहला मेडल गोल्फ में प्राप्‍त हुआ, जब अदिति अशोक ने रजत पदक हासिल किया। थाईलैंड की अपिरचाया युबोल के साथ हुए मुकाबले में सात स्ट्रोक की लीड लेने के बाद अदिति अंत में दो स्ट्रोक पीछे हो गईं और स्वर्ण पदक से चूक गईं।

मुक्केबाजी में परवीन ने महिलाओं के 57 किलोग्राम भारवर्ग में पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सितोरा तुर्दीबेकोवा को 5-0 से हराया। इसके साथ ही परवीन ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

घुड़सवारी में आशीष लिमये के प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद भारतीय टीम रविवार को घुड़सवारी क्रॉस कंट्री स्पर्धा में अंतिम स्थान पर रही।

तीरंदाजी में कंपाउंड स्पर्धा के व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि विश्व चैम्पियन अदिति स्वामी चौथे पायदान पर रहीं। 
इन दोनों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया।

पुरुषों की एक हजार मीटर रोलर स्केटिंग स्पर्धा में विक्रम राजेंद्र इनगाले चौथे नम्‍बर पर और महिलाओं की एक हजार मीटर रोलर स्केटिंग स्पर्धा में कार्तिका जगदीश्वरन पांचवें स्थान पर रहीं।

महिला हॉकी के पूल चरण में आज भारत का मुकाबला दक्षिण कोरिया से हो रहा है।

बैडमिंटन में भारतीय पुरुष टीम अब से कुछ देर बाद चीन के सामने अपनी चुनौती पेश करेगी।

आज के अन्‍य खेलों की हम बात करें तो तेजिंदरपाल सिंह तूर और साहिब सिंह पुरुष गोला फेंक के फाइनल में होंगे। जेसविन एल्ड्रिन और श्रीशंकर मुरली पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में भाग लेंगे। अविनाश साबले पुरुषों की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज फाइनल में हिस्‍सा लेंगे। सीमा पूनिया महिला चक्का फेंक के फाइनल में होंगी। हरमिलन बैंस और दीक्षा महिलाओं के 1,500 मीटर फाइनल और जिन्सन जॉनसन तथा अजय सरोज पुरुषों की 1,500 मीटर दौड़ के फाइनल में आपना भाग्‍य आजमायेंगे। ज्योति याराजी और नित्या रामराज महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में हिस्‍सा लेने वाली हैं।

भारत पदक तालिका में 11 स्वर्ण, 16 रजत और 14 कांस्य सहित कुल 41 पदक जीतकर चौथे स्थान पर चल रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला