मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

1 अक्टूबर को प्रदेशभर में व्यापक स्वच्छता महाभियान एक तारीख-एक घंटा-एक साथ का आयोजन किया जाएगा

गांधी जयंती से पूर्व 1 अक्टूबर को प्रदेशभर में व्यापक स्वच्छता महाभियान एक तारीख-एक घंटा-एक साथ का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कचरा मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए 1 अक्टूबर को सभी लोग एक घंटे के स्वच्छता श्रमदान में सहभागी बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा ये सामूहिक प्रयास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि होगी। उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को एक घंटा एक साथ श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत सभी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे प्रभातफेरी निकालें। प्रभातफेरी के बाद बच्चे और स्कूल शिक्षक विद्यालय परिसर की सफाई करें और बच्चों के लिए मिठाई आदि की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता श्रमदान के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जन-सहभागिता को बढ़ाया जाना चाहिए। श्री योगी ने कहा कि श्रमदान के लिए ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के स्थलों, नदी किनारे घाटों, खाली प्लॉट, बस स्टेशन, सड़क किनारे पटरियां और कूड़े के ढेर वाले स्थानों का चयन करें। मुख्यमंत्री ने लोगों से श्रमदान की सेल्फी स्वच्छता ही सेवा डॉट कॉम पर अपलोड करने की अपील की। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखने की भी अपील की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला