छत्तीसगढ़ में 15 वर्ष से अधिक पुरानी पंजीकृत गाड़ियों का पहला कबाड़ केंद्र रायपुर जिले के धनेली गांव में शुरू हो गया है। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज इस केन्द्र का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा सभी सरकारी विभागों में 15 वर्ष से ज्यादा पुरानी सभी गाड़ियो को कबाड़ में बदलने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। इसके तहत अब सरकारी विभागों में 15 वर्ष से ज्यादा पुरानी गाड़ियों को धनेली स्थित केन्द्र में कबाड़ के रूप में जमा कराया जाएगा।
इस मौके पर परिवहन मंत्री श्री अकबर ने कहा कि पंजीकृत कबाड़ केन्द्र में अपनी पुरानी गाड़ियों को जमा कराने के बाद नये गाड़ी ख़रीदने पर परिवहन शुल्क में पच्चीस प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए कबाड़ केन्द्र से ऑनलाइन प्रमाण-पत्र दिया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ के सभी ऑटोमोबाइल बिक्री केन्द्रों में मान्य होगा। इस केन्द्र का संचालन मेटल कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा किया जाएगा।