मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

18 भारतीय भाषाओं के पत्रकारों और साहित्‍यकारों को भारतीय भाषा सम्‍मान 2023 से सम्‍मानित किया गया

अठारह भारतीय भाषाओं के पत्रकारों और साहित्‍यकारों को भारतीय भाषा सम्‍मान 2023 से कल सम्‍मानित किया गया। बहुभाषी हिन्‍दुस्‍थान समाचार एजेंसी द्वारा हिन्‍दी दिवस के अवसर पर आयोजित भारतीय भाषा सम्‍मान दिवस कार्यक्रम के दौरान ये सम्‍मान प्रदान किए गये। पांचजन्‍य के सम्‍पादक हितेश शंकर, तेलगु भाषा के वरिष्‍ठ पत्रकार विक्रम राव, मराठी के वरिष्‍ठ पत्रकार श्री राम जोशी, गुजराती भाषा के डॉ.विष्‍णु पांड्या, पंजाबी के वरिष्‍ठ पत्रकार डॉ. भाई परमजीत सिंह, बांग्‍ला भाषा के डॉ.सुमन चन्‍द्रा दास, असमी भाषा के अरूण ज्‍योति बोरा, और नेपाली भाषा के दिल्‍ली राम और सिंधी भाषा के दुलार और कमल किशोर खत्री को सम्‍मानित किया गया। इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार कवालाम ससि कुमार को भी सम्‍मानित किया गया।
इससे पहले राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ के वरिष्‍ठ प्रचारक और हिन्‍दुस्‍थान समाचार के पूर्व संरक्षक लक्ष्‍मी नारायण भाला को भारतीय भाषाओं और सम्‍पन्‍न भारत से सम्‍बन्धित पंच प्रण के विषय को बढावा देने के लिए सम्‍मानित किया गया। यह बताया गया कि पंच प्रण, सर्वप्रथम देश की भाषा से अलग है। ऐसी स्थिति में यह महत्‍वपूर्ण है कि उपयोग की गई भाषा, देश को सम्‍पन्‍न और गौरवशाली बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला