मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

19वें एशियाई खेल आज शाम चीन के हांगचोउ में शुरू होंगे

19वें एशियाई खेल आज से चीन के हांगझोउ में शुरू होंगे। बिग लोटस नाम के हांगझोउ ओलंपिक खेल स्‍टेडियम में शाम को इन खेलों का भव्‍य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। पुरूष हाकी टीम के कप्‍तान हरमनप्रीत सिहं और जानी मानी मुक्‍केबाज लवलीना बोरगोहेन उद्घाटन समारोह में राष्‍ट्रीय ध्‍वज लेकर भारतीय दल का नेतृत्‍व करेंगे।
  
एशियाई खेलों में 45 देशों के एथलीट 40 खेलों की 61 स्‍पर्धाओं में अपना दम-खम दिखाएंगे। भारत ने छह सौ 55 एथलीट, दो सौ 60 कोच और सहायक स्‍टाफ सहित नौ सौ 21 सदस्‍यों का भारी भरकम दल भेजा है। भारतीय खिलाडी 40 स्‍पर्धाओं में हिस्‍सा लेंगे। यह एशियाई खेलों में भारत का अब तक का सबसे बडा दल है। 
  
एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह का सोनी लाइव पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। दर्शक सोनी स्‍पोर्ट्स टेन टू एस डी और एच डी तथा सोनी स्‍पोर्ट्स टेन थ्री एस डी और एच डी हिन्‍दी टी.वी. चैनलों पर भी ये प्रसारण देख सकते हैं। सीधा प्रसारण भारतीय समय के अनुसार शाम साढे पांच बजे किया जाएगा।     

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला