मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

3 दिनों बाद फोर बाई फोर वित इल वित वाहनों के लिए मनाली लेह सामरिक मार्ग खुला

मनाली लेह सामरिक मार्ग पिछले तीन दिनों से यातायात के लिए बंद पड़ा था किन्तु आज यह मार्ग फोर बाई फोर वित इल वित वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पिछले दिनों दारचा से सरचू के बीच मनाली लेह मार्ग पर एक से डेढ फुट बर्फबारी हो गई थी जिस कारण ये मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद था। सीमा सड़क संगठन के 70 आर सी सी ने माइनस 10 डिग्री तापमान के बीच तीन दिनों तक लगातार देर रात तक बर्फ हटाकर इस मार्ग को बहाल कर दिया है। मौसम के ठीक रहने पर जल्द ही इसे बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जायेगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला