मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अंडमान और निकोबार में भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम कार्यालय ने बताया है कि अगले पांच दिनों के दौरान देश के अन्य हिस्सों में छिटपुट या हल्की बारिश हो सकती है।