मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

June 10, 2024 7:25 PM

printer

22 जनवरी को अयोध्या में ‘राम लला विराजमान’ का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा

‘राम लला विराजमान’ का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होगा. इस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य सरकार आमंत्रित लोगों के लिए इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए सभी इंतजाम कर रही है।

14 जनवरी से ही पूरे उत्तर प्रदेश में विशेष भजन कीर्तन कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे. 22 जनवरी को अयोध्या में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें अनूप जलोटा, ऋचा शर्मा, तृप्ति शाक्य जैसे कई मशहूर भजन कलाकार प्रस्तुति देंगे. आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार अयोध्या में नव उद्घाटन महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास महर्षि वाल्मिकी की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि सरयू नदी के तट पर होने वाली सरयू आरती को काशी की गंगा आरती की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए काशी से विशेष विशेषज्ञ अयोध्या पहुंचेंगे, जो आरती को भव्य रूप देंगे, जो श्रद्धालुओं के लिए खास होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला